रॉ टेंट सौदे में मामला दर्ज
नई दिल्ली। खुफिया एजेंसी की एक इकाई को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगने वाले टेंट की आपूर्ति में कथित अनियमितता को लेकर रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के अज्ञात अफसरों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने साईं बाबा बिल्डर्स एंड कंसल्टेंट और इसके तीन निदेशकों श्याम सुंदर भाटेर, जे.पी.एन. सिंह और मंजरी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मंजरी, एस़पी़ सिंह की पत्नी हैं। एस़पी़ सिंह विदेश राज्यमंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह के करीबी हैं। एसएफएफ भारत का एक अर्धसैन्य विशेष बल है, जिसकी स्थापना 14 नवंबर, 1962 को हुई थी। यह संगठन अब देश की विदेश गुप्तचर एजेंसी रॉ की एक इकाई है। सीबीआई प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि एजेंसी ने दिल्ली की निजी कंपनी एवं उनके निदेशकों, स्पेशल फ्रंटियर फोर्स(एसएफएफ) के अज्ञात अफसरों और केंद्रीय सचिवालय के अज्ञात अफसरों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। उन्होंने बताया कि ठगी, धोखाधड़ी एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि एसएफएफ और केंद्रीय सचिवालय के अफसरों ने 2009-13 के दौरान निविदा बनाने, सरकारी खरीदारी करने, आपूर्ति और एसएफएफ कर्मियों के लिए टेंट लगाने में पक्षपात किया। प्रधानमंत्री कार्यालय की सिफारिश के बाद सीबीआई ने मामले की जांच शुरू की है। एजेंसियां