ज्ञान भंडार
रोड एक्सीडेंट में चार की मौत, शव के साथ रोड जाम कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- झारखण्ड: रांची/गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में तीन बच्चियों समेत चार की मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह की है। यहां के नीमाटांड़ में तेज रफ्तार बोलेरो और बाइक की टक्कर के बाद यह हादसा हुआ।
इस हादसे के विरोध में स्थानीय लोगों ने पूर्व माले विधायक विनोद सिंह के नेतृत्व में सरिया-धनवार रोड को जाम कर दिया।
पुलिस के साथ हाथापाई, जवानों पर पथराव
मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस के साथ लोगों ने हाथापाई शुरू कर दी। शव को उठाने नहीं दिया गया। पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव किया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को आठ राउंड हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी।
इसके बाद पूर्व विधायक विनोद सिंह ने लोगों को समझाकर करवाया। बीडीओ निर्भय कुमार, सरिया के इंस्पेक्टर तथा थाना प्रभारी केएन सिंह और बगोदर के थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। देर शाम जाकर शव हटाया गया और रोड जाम समाप्त हुआ।
आठ ग्रामीण हिरासत में, 14 मोटरसाइकल जब्त
पुलिस पर पथराव और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में आठ ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है। 14 मोटरसाइकल जब्त किए गए हैं।