अजब-गजबफीचर्डस्पोर्ट्स

रोमांचक मैच में पुरुष हॉकी टीम ने इंग्लैंड को हराया, अंतिम समय में दागे दो गोल

नई दिल्ली : वरुण कुमार और मनदीप सिंह के गोलों की बदौलत बुधवार को पुरुष हॉकी टीम ने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में इंग्लैंड को 4-3 से शिकस्त दी। पहले ही अंतिम-चार में पहुंच चुकी भारतीय टीम इस जीत के साथ पूल-बी में शीर्ष पर रही। अब सेमीफाइनल में उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा। पहले क्वार्टर के छठे मिनट में गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने इंग्लैंड के गोल की कोशिश को नाकाम कर दिया, लेकिन इंग्लैंड ने 17वें मिनट में डेविड कोनडोन के गोल से 1-0 की बढ़त हासिल की। तीसरे क्वार्टर में कप्तान मनप्रीत सिंह ने 33वें मिनट में मनदीप से मिले पास को गोल में बदलकर भारत की वापसी कराई।
चौथे क्वार्टर में भारत को 51वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिसे रुपिंदर पाल सिंह ने गोल किया और टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई, लेकिन 52वें मिनट में लियाम एंसेल ने स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। 56वें मिनट में सैम वार्ड ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर इंग्लैंड को 3-2 से आगे कर दिया। 59वें मिनट में वरुण ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया और इसके बाद अंतिम समय में मनदीप ने मैदानी गोल कर मैच 4-3 से जीत लिया।

Related Articles

Back to top button