राष्ट्रीय

रोहित वेमुला खुदकुशी: हैदराबाद JNU छात्रों ने शुरू की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल

101414-rohith-vemula-suicideदस्तक टाइम्स एजेन्सी/ नयी दिल्ली: हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी (एचसीयू) के दलित छात्र रोहित वेमुला की कथित खुदकुशी पर मामला गरमाने के बीच जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रों ने आज इंसाफ की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की।

यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों सूचिश्री, लेनिन कुमार और शुभांसू एक सप्ताह के लिए हैदराबाद यूनिवर्सिटी में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहे सात छात्रों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करते हुए अनशन पर बैठे। जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष लेनिन कुमार ने कहा कि जेएनयू के अन्य छात्र भी इन तीनों के साथ क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

उन्होंने कहा, जिल हालात में रोहित को अपनी जान देने के लिए मजबूर होना पड़ा वैसे हालात से हमारे देश में बड़ी मुश्किलों से उच्च शिक्षा तक पहुंचने वाले लाखों दलित छात्र सामना कर रहे हैं। उसका सुसाइड नोट इस बात की मजबूत गवाही है कि हमारी शिक्षा व्यवस्था ने किस तरह दलितों के लिए सांस्थानिक भेदभाव और कठिनाइयों को बढ़ाया है।

Related Articles

Back to top button