स्पोर्ट्स

रोहित शर्मा इशारों में फैंस से बोले- मेरा नहीं भारत का नाम लो

नई दिल्ली:  किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे खास पल वह होता है जब वह अपने देश की जर्सी पहनकर दर्शकों के बीच उतरता है। भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने यह साबित भी कर दिया कि देश उनके नाम से कहीं ऊपर है। रोहित जब मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के चौथे वनडे में फील्डिंग कर रहे थे, तब ही कुछ ऐसा हुआ कि लोग अब सोशल मीडिया पर उनके बारे में सम्मान के तौर पर काफी कुछ लिख रहे हैं।

रोहित ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 162 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा अंबाती रायुडू (100) ने भी शतक जड़ा जिसकी बदौलत भारत ने 5 विकेट पर 377 रन का विशाल स्कोर बनाया और मेहमान विंडीज टीम को 152 रन पर ऑलआउट कर 224 रन से बड़ी जीत दर्ज की। रोहित जब ब्रेबोर्न स्टेडियम में फील्डिंग कर रहे थे तो कुछ फैंस ने उन्हें देखकर ‘रोहित-रोहित’ चिल्लाना शुरू कर दिया। रोहित ने जब यह सुना तो वह पीछे मुड़े और अपनी जर्सी पर लिखे ‘इंडिया’ पर हाथ दिखाने लगे। इसे देखते ही उनके फैंस ने ‘इंडिया-इंडिया’ शोर मचाना शुरू कर दिया। रोहित ने भी इसे देखकर गर्दन हिलाई।

टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ रोहित के इस विडियो को वहां मौजूद क्रिकेट फैंस ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। अब यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और रोहित के बारे में लोग सम्मान के तौर पर काफी बातें लिख रहे हैं। वनडे में 3 बार 200 प्लस का निजी स्कोर बनाने वाले रोहित ने इस मैच में 137 गेंदों की अपनी पारी में 20 चौके और 4 छक्के जड़े। रोहित ने इस दौरान वनडे करियर का 21वां शतक जड़ा और भारत की 224 रन से बड़ी जीत में अहम भूमिका अदा की। उन्होंने सातवीं बार वनडे में 150 प्लस का स्कोर बनाया और अपने मौजूदा रेकॉर्ड को और मजबूत किया।

Related Articles

Back to top button