स्पोर्ट्स

रोहित शर्मा ने तोड़ा टी-20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने बल्लेबाज

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में रोहित शर्मा ने कमाल कर दिया। ऑकलैंड में उन्होंने टी-20 क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। इस मैच से पहले रोहित 91 मैच की 83 पारियों में 2238 रन बना चुके थे और उन्हें टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा बल्लेबाज बनने के लिए 35 रन की और दरकार थी। मगर स्पिनर ईश सोढ़ी की गेंद पर अपना तीसरा छक्का जमाते हुए उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।

रोहित शर्मा ने तोड़ा टी-20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने बल्लेबाजइस कमाल से पहले वे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर थे। रोहित से ऊपर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (जो इस सीरीज में नहीं खेले रहे) थे, उनके नाम 74 पारियों में 2272 रन है।

Related Articles

Back to top button