लखनऊ। लखनऊ में मंगलवार को ऐशबाग के रामलीला मैदान में दशहरा के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री और स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पीएम मोदी का अभिनंदन करना चाहता हूं। क्योंकि उन्होंने विश्व को बता दिया कि यह भारत है। सिंह ने कहा कि ये नगरी लक्ष्मणजी के नाम से जानी जाती है। यह मिली जुली भारतीय संस्कृति का इतिहास है। लखनऊ देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की कर्मभूमि है।
राजनाथ ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम ने भारत को बलवान बना दिया है। वहीं उन्होंने कहा कि आज के दौर में शिखर पर भ्रष्टाचार को खत्म करने में पीएम ने सफलता पाई है।
राजनाथ ने कहा कि रावण मर्यादापुरुषोत्तम भगवान राम से बलवान और ज्ञानवान माने जाते थे, लेकिन फिर भी रावण की पूजा नहीं भगवान राम की होती हैं। क्योंकि बल और ज्ञान के साथ ही चरित्र की आवश्यकता होती है।