लखनऊ आकर लखनवी खाना नहीं खाएंगे मोदी, ये होगा डाइट चार्ट…
नवाबों के शहर लखनऊ में आकर भी पीएम मोदी शुद्घ शाकाहारी भोजन करेंगे। क्योंकि मोदी लखनऊ में सिर्फ कुछ घंटों के लिए आ रहे हैं इसलिए उनके लिए हल्के-फुल्के भोजन की व्यवस्था ही की गई है।
नरेन्द्र मोदी को यहां पर चाय के साथ इडली और ढोकला परोसा जाएगा। पीएमओ से आए डाइट चार्ट के अनुसार मोदी को तला-भुना भोजन ना परोसने के निर्देश हैं। ऐसे में बीबीएयू में हाईटी के साथ गुजराती और साउथ इंडियन डिशेज परोसा जाएगा।
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की तैयारियां शुरू हो गई है। विवि प्रशासन द्वारा मंगलवार को प्रधानमंत्री के स्वागत से लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है।
प्रवक्ता व चीफ प्रॉक्टर प्रो. कमल जायसवाल ने बताया कि दीक्षांत समारोह के दिन सभी वीआईपी का प्रवेश गेट नंबर एक से होगा जबकि शिक्षक, छात्र, आमंत्रित अतिथि गेट नंबर तीन से प्रवेश करेंगे।
गेट नंबर एक से प्रवेश करने वालों के लिए विधि विभाग के पास पार्किंग होगी, जहां से वे पैदल प्रेक्षागृह तक जाएंगे। इस दौरान सभी को तीन सिक्योरिटी जोन से गुजरना होगा।
कार्यक्रम में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व अन्य स्टाफ के स्मार्ट कार्ड तैयार कराए गए हैं। इसमें उनकी फोटो व अन्य जानकारी के साथ एक बार कोड है, जिसे प्रवेश के समय स्कैन करने से पूरी जानकारी सामने आ जाएगी।
हालांकि इसके बाद भी इन लोगों को विशेष पास भी दिए जा रहे हैं। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों के एंट्री पास पर भी विशेष सिक्योरिटी चेक बना हुआ है।
एयरपोर्ट जाने के लिए जो भी रास्ता तय किया जाएगा उस पर लखनऊ मेट्रो का थोड़ा- बहुत हिस्सा जरूर पड़ेगा। ऐसे में मोदी को अखिलेश की मेट्रो की प्रगति देखने का मौका जरूर मिलेगा।