लखनऊ का यह पाॅश इलाका बना “शमशान घाट”, जाने क्या है वज़ह जो लिखनी पड़ी CM को चिठ्ठी
राजधानी लखनऊ : लखनऊ में पाॅश और रिहायशी इलाके में लाशों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है| इतना ही नहीं कुछ लाशों को दफनाया भी जा रहा है| दरअसल गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 में लाशों के जलने से उठने वाले धुएं और बदबू ने मोहल्ले में रहने वाले लोगों का जीवन बेहाल कर दिया है| इस मामले की शिकायत सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने लखनऊ विकास प्राधिकरणके वीसी से किया था, लेकिन शिकायत के बावजूद भी प्राधिकरण के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की| थक हार कर अब इन लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से शिकायत करके कार्रवाई की मांग की है| मामला सामने आने के बाद एलडीए के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है| बता दें कि गोमती नगर विस्तार के सेक्टर 4 में स्थित शारदा अपार्टमेंट, सेंट फ्ररेंसिस स्कूल से मात्र 100 मीटर और हिमालयन अपार्टमेंट के बगल में कुछ लोग चुपके से लाशों को जला रहे हैं| वहीं लाशों के जलने से उठने वाले धुएं और बदबू ने मोहल्ले में रहने वाले लोग परेशान है| क्योकि उनके बच्चे डरे और सहमे हुए हैं| बच्चे रात को सोते वक्त अचानक उठकर बैठ जाते है| अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने बताया कि बच्चों को सपने में तरह-तरह की खौफनाक तस्वीरें सामने आती है. बच्चे डर जाते है| हिमालयन अपार्टमेंट के पास रहने वाले अंशु मिश्रा ने बताया कि सोसाइटी में रहने वाले सभी परिवारों ने बीते दिनों लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी से शिकायत किया था, लेकिन शिकायत के बावजूद भी प्राधिकरण के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की| थक हार कर अब इन लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से शिकायत करके कार्रवाई की मांग कर रहे है| अगर जल्द ही सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो हम लोगों को घर से पलायन करने को मजबूर होना पड़ेगा|