Lucknow News लखनऊPolitical News - राजनीतिState News- राज्यअजब-गजबउत्तर प्रदेश
दंगे भड़काने वालों को छोडेंगे नहीं : अखिलेश

लखनऊ ,यूपी में दंगों के कारण आधार गंवाने वाली सपा अब आक्रामक हो गयी है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दंगों को जानबूझकर भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि निर्दोषों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी लेकिन दोषी चाहे जिस धर्म के हों बख्शे नहीं जायेंगे। मौलाना अहमद मियां फरंगी महली पर लिखी किताब के विमोचन समारोह के बाद यादव ने कहा कि धर्म और जाति देखकर कार्रवाई नहीं हो रही है।
उन्होंने कहा कि निर्दोषों के खिलाफ दर्ज मुकदमें जांच के बाद वापस लिये जाएंगे लेकिन दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि दंगों की वजह से दोनों कौमों में आई दूरियां कम करना सरकार की पहली प्राथमिकता है और सरकार इस पर लगातार काम कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पीड़ितों की मदद कर पुर्नवास की व्यवस्था तेजी से करायी जा रही है।