लखनऊ में लगायी जाएगी चंद्रशेखर आजाद की 100 फीट ऊंची प्रतिमा
लखनऊ : राजधानी में क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की 100 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी। राज्यपाल राम नाईक प्रतिमा को लगवाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख चुके हैं। इसके लिए जिला प्रशासन एलडीए और नगर निगम ने शहर में जमीन तलाश शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में लखनऊ के किसी प्रमुख जगह पर प्रतिमा लगाए जाने का अनुरोध किया गया है। राज्यपाल ने यह पत्र हिंदुस्तान रिपब्लिकन आर्मी के प्रतिनिधि सुजीत आजाद व अन्य से मुलाकात के बाद लिखा है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी प्रमुख सचिव राजनीतिक पेंशन को जमीन तलाश करने के लिए कहा है।
वहीं एलडीए प्रशासन ने जमीन की तलाश एसडीएम सदर व सरोजनीनगर को सौंपा है। अभी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा महानगर स्थित पार्क में लगी है। इसका साइज प्रस्तावित प्रतिमा की तुलना में बहुत छोटा है। हिंदुस्तान रिपब्लिकन आर्मी के प्रतिनिधि सुजीत आजाद का कहना है कि प्रतिमा लगाने के लिए उन्हें जमीन मुफ्त में नहीं चाहिए। इसके लिए जो भी कीमत होगी वह इसे जमा करने को तैयार हैं। एलडीए वीसी प्रभु एन सिंह ने भी अब नियोजन विभाग और बल्क सेल को जमीन का पता लगाने को कहा है। अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही जमीन मिल जायेगी इसके बाद नियम के अनुसार प्रतिमा लगाई जा सकेगी।