लखनऊ में 3 जनवरी से चलेगा बायोमीट्रिक नामांकन
लखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश की राजधानी के विभिन्न इलाकों में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के तहत बायोमीट्रिक नामांकन शुरू किया जाएगा। बायोमीट्रिक नामांकन केवल 5 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक करा सकते हैं। अपर नगर आयुक्त पी.के. श्रीवास्तव ने बताया कि 11 दिसंबर से संचालित एनपीआर गणना कार्य के अंतर्गत आयोजित कैम्प में राजधानी के विभिन्न इलाकों में एनपीआर फार्म भरवाए जाने तथा बायोमेट्रिक कैप्चरिंग का कार्य सुबह 1० बजे से शाम 6 बजे तक कराया जाएगा। इसके अंतर्गत 3 से 5 जनवरी तक नवीउल्लाह रोड स्थित रैन बसेरा व प्लेवे हाईस्कूल के अलावा वजीरगंज में कैम्प लगाए जाएंगे। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि एनपीआर फॉर्म सभी आयु वर्ग के नागरिकों को भरना है जबकि बायोमीट्रिक कैप्चरिंग केवल 5 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का होगा। उन्होंने बताया जिन नागरिकों को उनके निवास स्थान पर केवाईआर फॉर्म प्रगणक द्वारा उपलब्ध कराया जा चुका है केवल वही कैम्प स्थल में उपस्थित होकर अपना बायोमीट्रिक कैप्चरिंग कराएं। अपर नगर आयुक्त ने लोगों से अपील की है कि वे केवाईआर फॉर्म के साथ फोटो पहचानपत्र एवं निवास का साक्ष्य लेकर कैम्प स्थल पर पहुंचें। साथ ही जिन नागरिकों को केवाईआर फॉर्म नहीं मिला है वे सर्वप्रथम प्रगणक से अपना एनपीआर फार्म भरवा लें। एनपीआर फॉर्म भरे जाने के बाद जब उन्हें केवाईआर फॉर्म दिया जाए तब वह कैम्प स्थल पर आकर अपना बायोमीट्रिक कैप्चरिंग कराएं।