लखनऊ

लखनऊ शूटआउट : सना खान ने कहा- आरोपी प्रशांत की पत्नी ने मुझे धमकी दी और की अभद्रता

लखनऊ : राजधानी में बीते शुक्रवार की देर रात लखनऊ के गोमती नगर में हुई विवेक तिवारी की हत्या की चश्मदीद गवाह सना खान ने कई सारे खुलासे किए।

सना ने कहा- “मैं सोच भी नहीं सकती थी कि पुलिस ऐसी हो सकती है। खाकी वर्दी पहने सिपाहियों ने हमें अपराधियों की तरह घेर लिया था। आरोप लगाने हुए अभद्रता की थी। इससे घबराए विवेक सर ने गाड़ी आगे बढ़ा दी थी। उसके बाद जो हुआ वह मंजर अभी भी मेरी आंखों के सामने घूम रहा है। सोमवार को मीडिया से मुखातिब हुई घटना की चश्मदीद गवाह सना ने पुलिस की क्रूरता की कहानी बयां की। इससे पहले पुलिस ने उसे नजरबंद कर रखा था। सना ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि घटना के बाद हत्यारोपी सिपाही प्रशांत चौधरी की पत्नी कांस्टेबल राखी मलिक ने उसे गोमतीनगर थाने में धमकाया था। सना के अनुसार उसे गोमतीनगर थाने के महिला सम्मान कक्ष में बैठाया गया। जहां ड्यूटी पर हत्यारोपी सिपाही प्रशांत चौधरी की पत्नी कांस्टेबल राखी मलिक तैनात थी। राखी ने उससे उलटे-सीधे सवाल पूछने शुरू कर दिए। राखी ने कहा कि तुम अपराधी के साथ गाड़ी में क्या कर रही थी? राखी ने उसे धमकाया कि अब तुम भी जेल जाओगी। सना का कहना है कि राखी ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। सना ने बताया कि उसका मोबाइल फोन घर पर ही छूट गया था। विवेक के मोबाइल पर कोड लॉक लगा था। सड़क पर खड़ी होकर मदद के लिए चीखती रही, लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए नहीं रुका। करीब 15 मिनट बाद पुलिस की एक जीप आई। सना का कहना है कि पुलिस कर्मियों ने एम्बुलेंस के लिए फोन किया और इंतजार करने लगे। एम्बुलेंस नहीं पुहंची। उसने पुलिस से मिन्नत की। पुलिस वालों ने बेहोश विवेक को जीप में लिटाया और उन्हें लोहिया अस्पताल ले गए। विवेक को अस्पताल ले जाने में 30-45 मिनट का समय लग गया था। अस्पताल पहुंचने तक विवेक जीवित था। 10 मिनट बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Back to top button