व्यापार

लगातार छठे दिन गिरावट के बाद सोना अब एक माह के निम्न स्तर पर

93750-goldदस्तक टाइम्स/एजेंसी : आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की सुस्त मांग के बीच कमजोर होते वैश्विक रूख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में भी सोने में आज लगातार छठे दिन गिरावट रही। आज सोना 270 रुपये घटकर एक माह के निम्न स्तर 26,430 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठाव से चांदी की कीमत भी 180 रुपये घटकर 36,070 रुपये प्रति किग्रा रह गयी।

बाजार सूत्रों ने सोने की कीमतों में लगातार गिरावट का कारण वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रख को दिया। अमेरिका के केन्द्रीय बैंक की पिछली बैठक के बाद फेडरल बैंक प्रमुख के भाषण से पहले अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने की संभावना के कारण वैश्विक बाजार में कमजोरी का रख कायम हो गया। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में कल के कारोबार में सोने का भाव 1.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,117.20 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी का भाव 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15.26 डॉलर प्रति औंस रह गया।

राष्ट्रीय राजधानी में आज सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 270-270 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 26,430 रुपये और 26,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। इससे पूर्व यह स्तर 30 सितंबर को देखने को मिला था। विगत पांच सत्रों में इसमें 565 रुपये की गिरावट आई थी। हालांकि, गिन्नी की कीमत 22,300 रुपये प्रति 8 ग्राम पर स्थिर बनी रही।

सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 180 रुपये की गिरावट के साथ 36,070 रुपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 370 रुपये की गिरावट के साथ 35,850 रुपये प्रति किग्रा रही। चांदी सिक्का 1,000 रुपये की गिरावट के साथ लिवाल 50,000 रुपये और बिकवाल 51,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बोला गया।

 

Related Articles

Back to top button