लड़कियों को होती है ऐसे ड्रीम ब्वॉय की चाहत
शादी का फैसला लड़के और लड़की दोनों के ही लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. जिस तरह लड़के अपनी ड्रीम गर्ल के बारे में सोचते हैं वैसे ही लड़कियों के मन में भी अपने ड्रीम ब्वॉय को लेकर एक तस्वीर होती है.
हालांकि सबकुछ सोच के आधार पर मिल जाए ये जरूरी नहीं है लेकिन ज्यादातर लड़कियों को इस तरह लड़के की ख्वाहिश होती है:
1. लड़कियां चाहती हैं कि वो जिस भी शख्स के साथ भविष्य की योजना बना रही हैं वो आर्थिक रूप से संपन्न हो. उसका साथी आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो ताकि उसे इस संदर्भ में सोचने की जरूरत न पड़े.
2. लड़कियां चाहती हैं उनका ड्रीम ब्वॉय आकर्षक व्यक्तित्व वाला हो. वो इस मामले में काफी संवेदनशील होती हैं.
3. लड़कियां चाहती हैं कि उनका साथी खुली सोच वाला हो और पति के बजाय एक बेहतर दोस्त बनकर रहे.
4. लड़कियां चाहती हैं कि उनका ड्रीम ब्वॉय रोमांटिक हो और केयरिंग भी हो. उन्हें ऐसे लड़के की चाहत होती है जो उनकी देखभाल करे.
5. लड़कियां चाहती हैं कि उनका ड्रीम ब्वॉय मैच्योर हो और विश्वास करने वाला हो.
6. लड़कियों को बराबरी का हक चाहिए होता है. वे चाहती हैं कि बराबरी केवल बातों में नहीं बल्कि व्यवहार में भी हो.