दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: केरल की एक बहादुर लड़की ने अपनी शादी के दौरान दूल्हे और उसके परिवार की तरफ से दहेज की मांग करने पर सोशल मीडिया फेसबुक पर शादी तोडऩे का एलान किया। रेम्या ने फेसबुक पोस्ट में लिखा- दोस्तो! दहेज मांगना, देना या लेना 1962 के दहेज निषेध कानून के तहत अपराध है, पर इस कानून का सख्ती से अमल सुनिश्चित नहीं हो पाया है। आगे रेम्या ने लिखा कि जो लोग मेरी शादी की तारीख के बारे में पूछते रहे हैं, उनके लिए मैं एक एलान करना चाहती हूं। मंगनी से पहले जो शख्स कहा करता था कि उसे सिर्फ मेरी जरूरत है, अब पांच लाख रुपए और 50 सोने के जेवर मांग रहा है। चूंकि मैं दहेज के खिलाफ हूं और ऐसे लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं कर पाती जो अपनी बात पर टिके नहीं रहते. इसलिए मुझे लगता है कि ऐसे लालची परिवार ऐसे लालची लड़के को इतने पैसे देकर खरीदना मूर्खता ही होगी। इसलिए मैं इस शादी को तोड़ रही हूं – रेम्या। लड़की का यह पोस्ट सशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है और हजारों लोग समर्थन करने लगे हैं। पोस्ट पर लड़की को बधाई देने वालों की लाइन लग गई है। जानकारी के मुताबिक रेम्या ने सगाई के बाद से अपने मंगेतर के घर वालों की तरफ से दहेज की बढ़ती मांगों को लेकर ये कदम उठाया है।