राज्य
लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नए मामले
लेह : लद्दाख में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,237 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद 14 और लोग ठीक हो गए।
उन्होंने कहा कि संक्रमण के नए मामलों में से 22 लोग लेह जिले के हैं और एक कारगिल का है। पिछले 24 घंटे में लद्दाख में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई है।केंद्र शासित क्षेत्र में अब तक कोविड-19 से 206 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में लद्दाख में 113 मरीज उपचाराधीन हैं।