फीचर्डराष्ट्रीय

लश्‍कर की आत्‍मघाती हमलावर थी इशरत जहां : डेविड हेडली ने NIA को दी जानकारी

david-headley_650x400_635854435480363448नई दिल्‍ली: मुंबई हमलों से जुड़े लश्‍कर-ए-तोइबा के आतंकी डेविड हेडली ने इशरत जहां के संबंध में गुजरात पुलिस की ओर से किए दावे को दोहराया है। अमेरिका में जन्‍मे हेडली ने राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को पूछताछ में बताया है कि अहमदाबाद में मारी गई मुंबई की लड़की इशरत जहां उसके संगठन की आत्‍मघाती हमलावर थी।

एनकाउंटर को लेकर छिड़ा था विवाद
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हेडली ने यह सूचना एनआई और विधि विभाग की चार सदस्‍यीय टीम के साथ उस समय साझा की जब यह टीम अमेरिका के शिकागो गई थी। गौरतलब है कि इशरत जहां के एनकाउंटर को लेकर देश में बड़ा विवाद छिड़ा था। उसे कथित तौर पर लश्‍कर के आत्‍मघाती दस्‍ते का सदस्‍य बताया था जिसे लश्‍कर के मुजामिल ने अपने दस्‍ते में शामिल किया था।

गुजरात पुलिस के रुख की पुष्टि हुई
हेडली के इस खुलासे से गुजरात पुलिस और केंद्र के रुख की पुष्टि हुई है। इशरत के परिवार ने दावा किया था कि इशरत एक छात्रा थी। परिवार में इस मामले में कोर्ट में अपील दायर की है। दूसरी ओर, गुजरात पुलिस ने कहा था कि अहमदाबाद में मारे गए आतंकी राज्‍य के तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने के इरादे से वहां पहुंचे थे।

2006 से भारत में रेकी कर रहा था हेडली
सूत्र बताते हैं कि लश्‍कर के लिए हेडली का भारत में रेकी का मिशन वर्ष 2006 में शुरू हुआ था। गौरतलब है कि इशरत जहां 15 जून 2004 को जावेद शेख उर्फ प्रणेश पिल्‍लई और पाकिस्‍तान के दो युवकों अमजद अली और जीशान जोहर अब्‍दुल गनी के साथ अहमदाबाद के बाहरी इलाके में मुठभेड़ में मारी गई थी। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, ये सभी लोग एक कार में सवार थे। उधर, इशरत की मां शमीमा कौसर ने गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसमें कहा गया है कि उनकी बेटी जावेद शेख के परफ्यूम बिजनेस में सेल्‍स गर्ल का काम करती थी।

Related Articles

Back to top button