राष्ट्रीय

लालू दें नमो का साथ : रामदेव

ramdevभागलपुर । योगगुरु स्वामी रामदेव ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद को कांग्रेस पार्टी की तरफदारी करना छोड़कर भारतीय जनत पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी (नमो) के साथ आने की अपील की और कहा कि ऐसा कर वे एक आदर्श यदुवंशी की भूमिका निभाएं।
भागलपुर में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे रामदेव ने पत्रकारों के साथ चर्चा करते हुए नरेंद्र मोदी की जहां जमकर प्रशंसा की वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार किया। रामदेव ने कहा कि आज नीतीश को मोदी के पक्ष की हवा भले ही ‘ब्लोअर की हवा’ लग रही हो लेकिन देश की हवा सवा सौ करोड़ लोग तय करते हैं न कि कोई राजनीतिक दल और कोई व्यक्ति यह तय करता है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए लोग कुछ भी बयान दें लेकिन अलग-अलग एजेंसियों द्वारा कराए गए सर्वे से यह साफ हो गया है कि आज देश में अगर कोई निर्विवाद रूप से सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है तो वह नरेंद्र मोदी ही हैं। मोदी को विश्वसनीय व्यक्ति बताते हुए उन्होंने कहा कि मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वे एक मार्च से लोगों के घर-घर जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में वे रायबरेली और अमेठी में कांग्रेस के प्रत्याशियों के खिलाफ प्रचार भी करेंगे।

Related Articles

Back to top button