National News - राष्ट्रीय

लालू ने फिर साधा प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना

laloo_modiनई दिल्ली: राजद अध्यक्ष लालू यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को धोखा दिया है। लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने कालाधन विदेश से लाने का वादा किया था लेकिन यह सरकार अपने वादे से मुकर गई है। इतना ही नहीं उन्होंने युवाओं को रोजगार देने का झूठा आश्वासन भी दिया। केंद्र में सरकार होने पर भी अब क्यों सरकार दो करोड़ युवाओं को रोजगार नहीं दे रही है। राजद सुप्रीमो ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि उन्हें देश की चिंता बिल्कुल नहीं है। जिस वक्त सीमा पर चीनी सैनिक हमलावर बने हुए थे, उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति को झूला झुला रहे थे। देश में नक्सलियों के आतंक से हमारे सीआरपीएफ के जवान शहीद हो रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री एनआरआई बनकर विदेशों में घूम रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि विदेशों में जमा कालाधन लाने की मांग को लेकर 22 दिसंबर को उनकी पार्टी दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रर्दशन करेगी। मीडिय़ा पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वह मोदी का झूठा और बढ़ा-चढ़ाकर प्रचार कर रही है।

Related Articles

Back to top button