लालू यादव के स्वास्थ्य मंत्री बेटे ने पिता की सेवा के लिए घर पर तैनात किए….
बता दें कि लालू की सेवा के लिए तीन मुख्य डॉक्टर और दो पुरुष नर्सों को उनकी देखभाल के लिए उनके घर में तैनात किया हुआ है। जिनमें लालू के लिए क्रिटिकल केयर और न्यरों ओटी के लिए नर्सों को भी लगाया गया है। वहीं, दूसरी तरफ अस्पताल में मरीज इलाज के लिए घंटों-घंटों डॉक्टर्स का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, लालू के घर डॉक्टरों की तैनाती को लेकर बिहार के डिप्टी सीेएम सुशील मोदी का बयान आया है कि अगर लालू ज्यादा बीमार थे तो अस्पताल में भर्ती हो जाते, डॉक्टरों को घर क्यों बुलाया।
इस मामले में आईजीआईएमएस अइस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक पी के सिन्हा ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री अध्यक्ष हैं। उनके घर पर एक सप्ताह से अधिक समय से 3 डक्टर्स और 2-मेल नर्सों की टीम काम कर रही हैं। हम नो नहीं कह सकते। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं क्यों बताऊ कि हम कौन से इलाज कर रहे थे। उनके ही परिवार से कोई थे।