International News - अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
लीबियाई प्रधानमंत्री रिहा किए गए

त्रिपोली (एजेंसी)। अपहरण किए गए लीबिया के प्रधानमंत्री अली जेदान को रिहा कर दिया गया है। बंदूकधारियों द्वारा त्रिपोली के एक होटल में अपहरण किये जाने के कुछ घंटे बाद लीबियाई प्रधानमंत्री को गुरुवार को रिहा कर दिया गया। विदेश मंत्री मोहम्मद अब्देलाजीज ने कहा कि उन्हें रिहा कर दिया गया है लेकिन हमारे पास उनकी रिहाई की परिस्थितियों की अब तक कोई विस्तृत जानकारी नहीं है। प्रधानमंत्री के अपहरण की यह घटना, अमेरिकी कमांडो द्वारा त्रिपोली में अलकायदा के संदिग्ध अबु अनेस अललिबी को पकड़ने और पूछताछ के लिए एक युद्धपोत पर ले जाने के पांच दिन बाद हुई है। अललिबी को पकड़ने के लिए अमेरिकी छापे पर लीबियाई सरकार ने गहरी नाराजगी जाहिर की थी और उसे इस मामले में शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ा था।
A valid URL was not provided.