अन्तर्राष्ट्रीय

लेबनान में ब्रिटिश दूतावास कर्मचारी की हत्या

लेबनान में ब्रिटेन के दूतावास में काम करने वाली ब्रिटिश महिला की हत्या कर दी गई। घटना शुक्रवार देर रात की है जब वह अपने सहयोगी के यहां से पार्टी के बाद लौट रही थी। उसका शव उत्तरी बेरुत की सड़क पर पाया गया।

लेबनान में ब्रिटिश दूतावास कर्मचारी की हत्या

महिला कर्मचारी की पहचान रेबेका डाइक्स के रूप में की गई है। वह ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय विकास विभाग (डीएफआइडी) में काम करती थी। पुलिस के मुताबिक, उसकी हत्या गला घोंटकर की गई क्योंकि उसके गले चारों तरफ तार के टुकड़े पाए गए। शुरुआती फोरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय समय के अनुसार तड़के चार बचे उसकी मौत हुई। हालांकि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

उसके साथ दुष्कर्म की आशंका की भी जांच की जा रही है। जांच में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हत्या का कारण राजनीतिक नहीं लगता है। रेबेका की हत्या से ब्रिटेन अवाक रह गया है। वहां के अखबारों के पहले पन्ने पर उसकी तस्वीर छपी है। ब्रिटेन के विदेश विभाग ने रेबेका की मौत पर दुख जताया है। लेबनान में ब्रिटेन के राजदूत ह्यूगो शॉर्टर ने कहा कि हम हत्या की जांच में लेबनान पुलिस के साथ काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button