उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंग

लॉकडाउन में 507 मामले दर्ज, 4740 वाहनों का चालान, 373 वाहन जब्त

नोएडा : कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लागू लॉकडाउन का पालन न करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गौतमबुद्ध नगर में 507 एफआईआर दर्ज हुई हैं, 4740 वाहनों का चालान किया गया है और 373 वाहन जब्त किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि जनपद गौतमबुद्ध नगर में लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है तथा इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि 3 अप्रैल तक 33426 वाहनों को चेक किया गया, जिनमें से 4740 वाहनों का चालान किया गया तथा 373 वाहनों को जब्त किया गया। इसके अलावा निषेधाज्ञा के उल्लंघन पर 507 एफआईआर दर्ज की गई तथा 289 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

दोषी व्यक्तियों से 85200 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया, आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 3 मुकदमे दर्ज किए गए और इस सिलसिले में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने जनपद के लोगों से अनुरोध किया है कि वे लॉकडाउन तथा निषेधाज्ञा का कड़ाई से पालन करें तथा अपने-अपने घर में ही रहें व जब तक बहुत जरूरी न हो, बाहर न निकलें और कहीं पर भी भीड़ न लगाएं। पुलिस कमिश्नर ने आगाह किया कि जनपद में भारी सुरक्षा बल तैनात है तथा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। इसके अलावा संवेदनशील व भीड़भाड़ संभावित क्षेत्रों में विशेष नजर रखी जा रही है तथा इस कार्य में ड्रोन की मदद भी ली जा रही है।

Related Articles

Back to top button