नई दिल्ली: सरकार भूमि अधिग्रहण विधेयक को पारित कराने के मकसद से आज लोकसभा में इसे पेश करेगी, हालांकि राज्यसभा में उसके पास बहुमत नहीं है। इसके साथ ही लोकसभा के बजट सत्र को तीन दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक यह सत्र आज समाप्त होना था जो अब 13 मई तक चलेगा। इस विधेयक को बीते मार्च महीने में लोकसभा में पारित किया गया था लेकिन राज्यसभा में सरकार की ओर से इसे पेश नहीं किया जा सका था, जिसके बाद अध्यादेश फिर से जारी किया गया था। भूमि अधिग्रहण को लेकर फिर से जारी किए गए अध्यादेश की प्रति बीते 20 अप्रैल को लोकसभा में और 23 अप्रैल को राज्यसभा में पेश की गई थी। इस विधेयक को पारित कराने की योजना के तहत सरकार ने लोकसभा के वर्तमान सत्र को तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया। सरकार में सूत्रों ने कहा कि दोनों सदन में इस विधेयक को पारित कराने का प्रयास किया जाएगा।