अन्तर्राष्ट्रीय

लोगों के लिए खुलेगा लंदन का टेम्स बैरियर

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

tamesलंदन। लंदन के लोग रविवार को दुनिया के सबसे बड़ी गतिशील बांधों (फ्लड बैरियर) में से एक टेम्स बैरियर को उस वक्त नजदीक से देख पाएंगे जब इस प्रसिद्ध बैरियर के दरवाजों को खोला जाएगा। सरकार की पर्यावरण एजेंसी 79 करोड़ अमेरिकी डॉलर की लागत से निर्मित इस बैरियर का पूर्ण निरीक्षण करने वाली है। इस बैरियर का निर्माण ब्रिटेन की राजधानी को बाढ़ से बचाने के लिए किया गया था। पूर्ण ज्वार-भाटा के दौरान इसके दरवाजों की क्षमता की जांच के लिए बैरियर के दरवाजों को पूर्ण रूप से खोला जाएगा। यह बैरियर वर्तमान में लंदन के 125 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र की सुरक्षा करता है, जहां अनुमानित तौर पर 12.5 लाख लोग रहते हैं और 3०० अरब डॉलर की संपत्ति व बुनियादी ढांचे हैं। यदि यह बैरियर न हो, तो हाउस ऑफ पार्लियामेंट, मशहूर टावर ब्रिज व साउथवार्क के इलाके, बेकटन, बेस्ट हैम, व्हाइटचैपल सहित लंदन ट्यूब नेटवर्क व कई ऐतिहासिक इमारतें, अस्पताल, स्कूल बाढ़ में डूब जाएंगे। 52० मीटर लंबे बैरियर का उद्घाटन क्वीन एलिजाबेथ ने किया था, जो ब्रिटिश डिजाइन का एक प्रभावशाली उदाहरण है।

Related Articles

Back to top button