अन्तर्राष्ट्रीय

लड़कियों की शिक्षा सुधार में नवीन उपाया हो : मून

BANसंयुक्त राष्ट(एजेंसी)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने बालिकाओं की शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए नवीन उपायों की खोज की जरूरत पर जोर दिया है. अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने शुक्रवार को कहा, ठबालिकाओं को सशक्त बनाना, उनके मानवाधिकारों को सुनिश्चित करना और उनके खिलाफ हिंसा और भेदभाव से निपटना मानव समाज की प्रगति के लिए आवश्यक है. उन्होंने कहा कि इन सभी उद्देश्यों को हासिल करने का एकमात्र उद्देश्य उनको काबिलियत के हिसाब से शिक्षित करना है.बान ने कहा कि कई देशों में बहुत अधिक लड़कियां केवल अपने हिंसा के कारण ही पीछे रह जाती हैं. संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के अनुसार 3.1 करोड़ प्राथमिक स्कूल जाने की उम्र की लड़किया स्कूलों से बाहर हैं.उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2011 में 11 अक्टूबर को बालिका दिवस घोषित किया था

Related Articles

Back to top button