वडोदरा। शहर के करजण तालुका शहर के पास स्थित एक फैक्ट्री में गैस रिसाव होने से लगभग 40 महिलाएं बीमार हो गई। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि करजण के पास व्यामणी में स्थित सब्जी की पैकिंग कर निर्यात करने वाली आईसीपीएल कंपनी की फैक्ट्री में गैस लीक होने के कारण आंखों में जलन, घुटन, मितली आदि की शिकायत के बाद 40 महिलाओं को करजण के सुमेरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की विस्तृत छानबीन की जा रही है।
Back to top button