ज्ञान भंडार

वडोदरा में हाईप्रोफाइल कॉकटेल पार्टी पर रेड; IPL के पूर्व चेयरमैन, क्रिकेटर और 134 महिलाओं समेत 261 हिरासत में

1_1482477558_1482478153वडोदरा.गुजरात में अवैध तरीके से कॉकटेल पार्टी करने के आरोप में आईपीएल के पूर्व चेयरमैन चिरायु अमीन और एक क्रिकेटर समेत 261 लोगों को हिरासत में लिया गया। इनमें 134 महिलाएं शामिल हैं। गुजरात में शराब बैन के बाद यह एक बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। ये सभी एक बिजनेसमैन की पोती की सगाई की पार्टी में शामिल हुए थे। 50 पुलिसवालों की टीम ने छापा डाला..
– गुरुवार रात वडोदरा से सटे भीमपुरा के पास अखंड फार्म हाउस में सगाई की पार्टी चल रही थी।
– बताया जा रहा है कि बिजनेसमैन जितेंद्र शाह ने अपनी पोती की सगाई में यह पार्टी दी थी।
-जांच में पुलिस को 15 पेटी विदेशी शराब मिली। पुलिस जब वहां पहुंची, तो सभी नशे में पाए गए।
– पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इतनी विदेशी शराब कहां से आई?
‘किसी को बख्शा नहीं जाएगा’
– DSP सौरभ तोलंबिया ने बताया- “कानून तोड़ने वाले किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। छापे के लिए पुलिस ने 5 टीमें बनाई थी। इसमें करीब 50 पुलिसकर्मी शामिल थे।”
– “रात साढ़े 10 बजे जब पुलिसकर्मियों की टीम ने छापा मारा, तो उस समय वहां 261 से ज्यादा लोग मौजूद थे। इसमें 134 महिलाएं भी थीं।”
– “बरामद विदेशी शराब की कीमत करीब 1 लाख 28 हजार 950 रुपए है। इसके अलावा 80 कारें भी बरामद की गई हैं, जिनमें से 35 लग्जरी हैं। पार्टी में 2 ब्रिटिश नागरिक भी शामिल थे।”
– “पार्टी से हिरासत में लिए लोगों का शुक्रवार को सयाजी हॉस्पिटल में मेडिकल टेस्ट कराया गया।”
कितने साल की सजा हो सकती?
– पुलिस के अनुसार, पार्टी ऑर्गनाइजर्स और फार्म हाउस के मालिक जितेंद्र शाह को दस साल की सजा हो सकती है।
गुजरात में क्या कानून है?
– शराब पीना: एक महीने की कैद, 200 रुपए का जुर्माना।
– शराब पीकर हंगामा करना: 6 महीने की कैद, तीन साल तक की सजा, ढाई साल की सजा या सभी।
– शराब की खरीदी-बिक्री: 6 महीने से 3 साल तक की सजा, 10 वर्ष की कैद और 5 लाख रुपए का जुर्माना हो सकता है।
 

Related Articles

Back to top button