
उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डराजनीतिराज्यराष्ट्रीय
वरुण गाँधी हो सकते है बीजेपी के सीऍम उम्मीदवार, धमाकेदार रही इंट्री और लगे नारे

यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा का चेहरा कौन होगा, यह अभी तय नहीं। सीएम प्रत्याशी के लिए वरुण गांधी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और सांसद योगी आदित्यनाथ के नाम पर भी चर्चा चल रही है। हालांकि कार्यकारिणी की बैठक से पहले ही पार्टी के बड़े नेता स्पष्ट कर चुके थे कि सीएम प्रत्याशी का नाम पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में ही तय होगा। इसके बावजूद कार्यकारिणी की बैठक में लंबे-चौड़े काफिले के साथ पहुंचे वरुण गांधी के समर्थन में जमकर नारे लगे। वरण के साथ दो दर्जन से अधिक वाहनों में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उन्हें सीएम प्रत्याशी मानते हुए नारेबाजी की।
नारेबाजी के दौरान होटल में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अरुण जेटली भी मौजूद थे। होटल परिसर में भी वरुण के लिए नारेबाजी होती रही। इस बीच बैठक में शामिल होने के लिए होटल से निकल रहे अरुण जेटली का वरुण से आमना-सामना हो गया। वरुण ने कार्यकर्ताओं को शांत कराया और दो मिनट के लिए जेटली से बात की। कार्यकर्ताओं का यह उत्साह क्या गुल खिलाता है, यह सीएम प्रत्याशी का नाम तय होने के बाद ही स्पष्ट होगा। फिलहाल शाम को प्रेस कांफ्रेंस में केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सीएम प्रत्याशी के मुद्दे पर कहा कि सीएम प्रत्याशी कार्यकारिणी की बैठक में तय नहीं होते। इस पर पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में ही कोई निर्णय लिया जाएगा।