पाकिस्तान के खिलाफ 19 जून को होने वाले वर्ल्ड कप मैच पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। इस बीच बीजेपी के महासचिव राम माधव ने कहा कि अगर बीसीसीआई वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से ना खेलने का फैसला लेती है तो लोग जरूर उसका समर्थन करेंगे. राम माधव ने बयान दिया, हम खेल संबंधों पर निर्णय लेने का फैसला बोर्ड पर छोड़ देते हैं , यदि वे सरकार के साथ विचार-विमर्श करना चाहते हैं तो वो स्वतंत्र हैं।’ राम माधव ने कहा, ‘अगर बीसीसीआई विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने का निर्णय लेती है तो मुझे यकीन है कि भारत के लोग उस फैसले का समर्थन करेंगे।’ गौरतलब है कि मामले पर आईसीसी भी लगातार नजर रख रही है और उसकी कवायद किसी भी हाल में इस मैच को कराने की होगी कि आखिर भारत-पाक भिड़ंत में दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की दिलचस्पी रहती है, संभव है कि अगले हफ्ते दुबई में होने वाली आईसीसी की मीटिंग का यह सबसे बड़ा मुद्दा साबित होने वाला है। बहरहाल, आईसीसी और वर्ल्ड कप 2019 की आयोजन समिति को अब भी विश्वास है कि मैनचेस्टर में 16 जून को होने वाले भारत और पाकिस्तान मैच अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे। हालांकि सरकार के फैसले के अनुसार ही आगे की कार्यवाही करेगी।