वर्ल्ड नंबर को हराकर पहली बार सुपर सीरीज फाइनल में पहुंची सिंधू
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
आेडेंसे: भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने आज यहां डेनमार्क आेपन में गत विश्व चैम्पियन स्पेन की कैरोलिना मारिन को हराकर उलटफेर करते हुए अपने करियर में पहली बार सुपर सीरीज टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। गैरवरीय भारतीय सिंधू ने दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी और आल इंग्लैंड चैम्पियन मारिन को कड़े सेमीफाइनल मुकाबले में 21-15, 18-21, 21-17 से हराया। सिंधू ने 650000 डालर इनामी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में एक घंटे और 14 मिनट में जीत दर्ज की। पिछले चार मुकाबलों में मारिन के खिलाफ यह 20 साल की सिंधू की पहली जीत है। विश्व चैम्पियनशिप की दो बार की कांस्य पदक विजेता सिंधू कल खिताबी मुकाबले में दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और गत आेलंपिक चैम्पियन चीन की ली शुएरूई से भिड़ेंगी। शुएरूई ने एक अन्य सेमीफाइनल में कोरिया की सातवीं वरीय सुंग जी ह्युन को 21-8, 20-22, 21-10 से हराया। सिंधू इससे पहले कभी किसी सुपर सीरीज प्रतियोगिता के सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई थी।