अजब-गजब

वाणी को ‘अहा कल्याणम’ से उम्मीदें

vमुंबई । अभिनेत्री वाणी कपूर यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) की फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ के दक्षिण भारतीय रीमेक में दिखेंगी। वह उम्मीद करती हैं कि रीमेक को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी। रीमेक का नाम ‘अहा कल्याणम’ होगा। 25 वर्षीया वाणी ने यहां जी सिने अवाड्र्स में कहा ‘‘आशा करती हूं कि लोग इसे पसंद करेंगे। दर्शक इसे देखें और जितना प्यार ‘बैंड बाजा बारात’ को दिया इसे भी दें। हमने इस पर बहुत मेहनत की है।’’ गोकुल कृष्णा द्वारा निर्देशित ‘अहा कल्याणम’ यश राज फिल्म्स की पहली दक्षिण भारतीय फिल्म परियोजना है। इसमें अभिनेता नानी भी हैं। फिल्म तमिल और तेलुगू भाषा में प्रदर्शित होगी। वाणी की हालांकि दक्षिण फिल्मोद्योग में करियर बढ़ाने की योजना नहीं है। पिछले साल फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं वाणी ने कहा ‘‘मेरे पास यश राज की पहली दक्षिण भारतीय फिल्म ‘अहा कल्याणम’ है। यह 21 फरवरी को प्रदर्शित होनी है। मैं इसके प्रचार के लिए चेन्नई और हैदराबाद जा रही हूं। दक्षिण भारत में फिलहाल सिर्फ यही फिल्म कर रही हूं और उसके बाद वापस बॉलीवुड।’’

Related Articles

Back to top button