अन्तर्राष्ट्रीय

वायरस फैलाने के आरोप में चीन में नौ हैकर गिरफ्तार

बीजिंग: चीन की पुलिस ने एक सॉफ्टवेयर कंपनी के नौ आईटी पेशेवरों को हिरासत में लिया है. इस फर्म ने कथित रूप से एक मैलवेयर (कंप्यूटर वायरस) विकसित किया है जिससे पिछले एक साल में चीन से बाहर करीब 25 करोड़ कंप्यूटर प्रभावित हुए हैं.

सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि विदेशों में रहने वाले यूजरों का डेटा चुराने का बीजिंग में यह पहला मामला है. डेटा चुराने के मकसद से विदेशी सॉफ्टवेयर कंपनियों पर चीनी हैकर्स के हमलों के अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के आरोपों को चीन नकारता आया है.

सरकारी अखबार ‘द बीजिंग न्यूज’ की खबर के अनुसार, ‘फायरबॉल’ नामक मैलवेयर को बीजिंग की एक आईटी कंपनी ने विकसित किया है. इसने एक साल में चीन से बाहर 25 करोड़ कंप्यूटर्स को प्रभावित किया है, जिससे कंपनी को आठ करोड़ यूआन (1.185 करोड़ अमेरिकी डॉलर) का लाभ हुआ.

हालांकि, बीजिंग का दावा है कि वह भी साइबर हमले का शिकार हुआ है. शहर के हैदियान जिला पुलिस का कहना है, ‘‘गिरफ्तार किए गए नौ लोग कंपनी के प्रमुख कर्मचारी हैं. सभी युवा हैं और आईटी सेक्टर से हैं.’’

Related Articles

Back to top button