वायु प्रदूषण से बचाएगा ऑक्सीजन इंजेक्शन
न्यूयार्क। अब तक आपने ड्रग इंजेक्शन के बारे में सुना होगा पर अब ऑक्सीजन इंजेक्शन की खोज में वैज्ञानिक जुटे हैं। वायु प्रदूषण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए ऑक्सीजन इंजेक्शन आपको वायुजनित रोगों से बचाने में कारगर होगा। वैज्ञानिक गैस से भरे माइक्रोपार्टिकल्स के माध्यम से ऑक्सीजन की पूर्ति करने का तरीका ईजाद करने में लगे हैं। इंजेक्शन द्वारा शरीर में पहुंचाया जा सकने वाला ऑक्सीजन ऐसे मरीजों की जिंदगी बचा सकता है जिनके खून में ऑक्सीजन का स्तर कम होता है या जिनको अंग खराब होने की स्थिति में अधिक ऑक्सीजन की जरूरत होती है। हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के पेडिआट्रिक इंस्ट्रक्टर एवं बोस्टन चिल्ड्रेन हॉस्पीटल के चिकित्सक जॉन खेर ने कहा ‘‘इंजेक्शन के माध्यम से शरीर में भेजा जाने वाला ऑक्सीजन इस समय विकास की एक प्रक्रिया के रूप में हमारे सामने है।’’ इस इंजेक्शन का सर्वप्रथम प्रयोग खरगोशों पर किया गया जिनकी श्वसन नली को पहले 15 मिनट तक के लिए अवरुद्ध कर दिया गया। रिपोर्ट में पाया गया कि सिर्फ एक को छोड़कर बाकी खरगोशों का शरीर इस प्रयोग के प्रति अनुकूल रहा और वे श्वसन नलिका से सांस लिए बगैर जीवित रहे। खेर ने कहा ‘‘हम ऑक्सीजन इंजेक्शन के प्रदर्शन को बेहतर बनाने की कोशिश में जुटे हैं।’’