अपराध
वाराणसी के पास भीषण सड़क हादसा, पांच की मौके पर दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश के वाराणसी के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। यह हादसा नेशनल हाईवे गाजीपुर-हाजीपुर मार्ग पर हुआ जिसमें पांच मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कठवां मोड़ पुल पर बने बैरियर से डीसीएम ट्रक की टक्क्र हो गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
इस बीच ट्रक के ऊपर बैठे चार मजदूरों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक मजदूर की मौत इलाज के दौरान जिला अस्पताल में हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी राम किशोर वर्मा अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिया जिले से परवल का बीज डीसीएम पर लादकर इलाहाबाद ले जा रहे थे।