राज्यराष्ट्रीय

वाराणसी घाट के लिए वाईफाई सेवा का कल शुभारंभ करेंगे प्रसाद

wifiनई दिल्ली: बीएसएनएल की 2,500 शहरों व नगरों के लिए वाईफाई सेवा शुरु करने की योजना का शुभारंभ 8 फरवरी को मंदिरों के शहर वाराणसी में दशाश्वमेध घाट से इसके उद्घाटन से होगा।एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि संचार एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद गंगा नदी पर दशाश्वमेध घाट पर 8 फरवरी को इस सेवा का शुभारंभ करेंगे। शुरआती कुछ मिनटों के लिए वाईफाई सेवा मुफ्त होगी। बाद में इस पर पूर्व निर्धारित दरों के आधार पर शुल्क लगेगा। मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि मोबाइल फोन व टैबलेट्स पर इस वाईफाई सेवा को एक्सेस किया जा सके, बेशक कोई भी सिम कार्ड इस्तेमाल किया जा रहा हो। वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है. बीएसएनएल की जिन अन्य शहरों में वाईफाई सेवाएं शुरु करने की योजना है उनमें लखनउ, चेन्नई, भोपाल, पटना, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, पुणो, मैसूर, वडोदरा, गांधीनगर, अहमदाबाद व चंडीगढ़ शामिल हैं. राष्ट्रीय स्तर के इस वाईफाई कार्यक्रम पर कुल लागत 7,000 करोड़ रुपए बैठेगी। इसके तहत 60,000 हॉटस्पाट स्थापित किए जाएंगे। प्रसाद वाराणसी छावनी डाकघर में डाकघर एटीएम का भी उद्घाटन करेंगे।

Related Articles

Back to top button