विकेश, विनायक, श्वेता, सानिया अगले दौर में

प्रथम हेल्थ रिस्टोरेशन कप जिला टेनिस टूर्नामेंट शुरू
लखनऊ। प्रोफेशनल टेनिस अकादमी व अवध स्कूल के तत्वावधान में शुरू हुए प्रथम हेल्थ रिस्टोरेशन कप जिला टेनिस टूर्नामेंट में पहले दिन अंडर-12 आयु वर्ग में पहले दौर के मुकाबले खेले गए जिसमें विकेश, विनायक, सहर्ष, आदित्य, गर्व, आहिरा, सानिया, श्वेता, शक्ति ने अपने-अपने मैच जीतते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया। अवध स्कूल, गोमतीनगर स्थित प्रोफेशनल टेनिस अकादमी के टेनिस कोर्ट पर टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रोफेशनल टेनिस अकादमी के निदेशक कमलेश शुक्ला ने किया।
पहले दिन बालक अंडर-12 वर्ग के पहले दौर में वैभव ने अधिराज को 3-0 से, अर्पित ने शुभम को 3(7-5) से, विकेश ने विनय को 3-0 से, विनायक ने देवेश को 3-0 से, सहर्ष ने विवेक को 3-0 से, आदित्य ने ऋषभ को 3-0 से, हर्ष ने प्रवीर को 3-0 से हराया। वहीं बालिका वर्ग के मैचों में थोड़ा संघर्ष देखने को मिला जिसमें पहले दौर में आहिरा ने ईशिता को 3-0 से, सानिया ने दर्शिका को 3-1 से, श्वेता ने लक्ष्मी को 3-1 से व शक्ति ने तान्या को 3-0 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। टूर्नामेंट में रविवार से अंडर-10 आयु वर्ग के मुकाबले शुरू होंगे।