वित्त मंत्री ने दिया भरोसा, कहा-‘नहीं डूबेगा Yes Bank के ग्राहकों का पैसा’
नई दिल्ली: यस बैंक के ग्राहकों को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भरोसा दिया है कि किसी भी ग्राहक का पैसा नहीं डूबेगा. वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि SBI येस बैंक में निवेश कर रहा है और हर एक ग्राहक के हित का सम्मान होगा,उनको नुकसान नहीं होने देंगे. ऐसा भी बताया जा रहा है कि येस बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों की अगले एक1 साल तक की सैलरी पर कोई असर नहीं होगा.
वित्त मंत्री ने RBI को कहा, ‘किससे चूक हुई? किसने फैसले लेने में कोताही की है ये जांच करके बताओ? बैंक की हालत ऐसी क्यों हुई इस पर निर्मला सीतारमण ने बताया कि यह कॉर्पोरेट गवर्नेंस का मुद्दा है. लोन देने में सावधानी नहीं रखी गई. रिस्की लोन दिए गए, इनसाइडर ट्रेडिंग हुई. जब सीबीआई जांच भी हुई तब सच सामने आया. इसलिए आरबीआई 2018 से ही बैंक पर फाइन लगाना ,बोर्ड ऑफ डायरेक्टर् बदलना, नया सीईओ लाना जैसे कदम उठा रहा था लेकिन इस जनवरी में तय हो गया था कि बड़ा कदम उठाना पड़ेगा.’
विरासत में मिली है बैंकिग सेक्टर की परेशानी
निर्मला सीतारमण ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर निशाना साधते हुए उन्हें सेल्फ अपॉइंटेड डॉक्टर कहा, ‘ये भी कहा कि वो अपने जमाने में बैंकों को डूबने से नहीं बचा पाए और हमें कह रहे हैं. जबकि बैंकिंग सेक्टर की परेशानी हमें विरासत में मिली है.’