दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्लीः राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने आज कहा कि 30 सितंबर को बंद हुई विदेशी कालाधन अनुपालन खिड़की पर कुल 638 लोगों ने विदेशों में जमा 4147 करोड़ रुपए के कालेधन का खुलासा किया है जो इससे पहले घोषणा की गई 3770 करोड़ रुपए राशि से अधिक है।अधिया ने कहा कि 90 दिन की अवधि वाली कालाधन अनुपालन खिड़की पर घोषित 4147 करोड़ रुपए के विदेशी कालेधन पर सरकार को कुल 2488.20 करोड़ रुपए का कर राजस्व प्राप्त हुआ है। प्रारंभिक आकलन के आधार पर सरकार ने 01 अक्तूबर को कहा कि विदेशों में जमा कुल 3770 करोड़ रुपए कालाधन का खुलासा हुआ है लेकिन इसके बाद कुछ लोगों ने पत्र के जरिए भी विदेशी कालेधन का खुलासा किया है, जिसका आंकलन तो किया गया लेकिन इस आंकड़े को पहले की घोषणा में नहीं जोड़ा गया था। अधिया ने कहा कि भारत ने अमरीका के साथ विदेशी खाता कर अनुपालन अधिनियम (फटका) पर हस्ताक्षर किया है और अब अमरीका से वहां जमा कालेधन की सूचनाएं मिलनी शुरू हो गई है। एचएसबीसी द्वारा स्विटजरलैंड की कालाधन सूची से 43 मामलों में कम-से-कम 132 मुकद्दमा दर्ज किया गया है।