अन्तर्राष्ट्रीय

विदेश मंत्रालय ने हिलेरी क्लिंटन के 562 और ईमेल किए जारी

103882-hillary-leadदस्तक टाइम्स एजेंसी/वॉशिंगटन: विदेश मंत्रालय ने पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के ईमेल खाते से 500 से ज्यादा और दस्तावेज जारी किए।

मंत्रालय ने कहा कि दस्तावेजों में से 64 दस्तावेजों के कुछ हिस्सों को गोपनीय करार दे दिया गया था। हालांकि किसी भी सूचना को उस समय गोपनीय करार नहीं दिया गया था, जिस समय ईमेल भेजे गए थे। कल जारी किए गए 562 दस्तावेजों में से किसी को भी बेहद गोपनीय करार नहीं दिया गया। कल 1,116 पन्ने जारी होने से हिलेरी के ईमेलों से जुड़े कुल जारी पन्नों की संख्या 46,946 हो गई है।

विदेश मंत्रालय की योजना है कि 29 फरवरी को हिलेरी के ईमेलों को सार्वजनिक करना बंद कर दिया जाए। 29 फरवरी के अगले दिन मंगलवार को बेहद अहम प्राइमरी बहस है। डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने की कोशिश करते हुए हिलेरी को ईमेल विवाद को शांत करने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा है।

Related Articles

Back to top button