राज्यराष्ट्रीय

विदेश में जन्मी इन दो बेटियों से 28 साल बाद हुआ मां का मिलन

daughtersseperate_22_07_2016एजेंसी/ हैदराबाद: ठीक किसी बॉलीवुड फिल्म की कहानी की तरह असल जिंदगी में भी बेहद नाटकीय रूप से 60 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला 28 साल के अंतराल के बाद गुरुवार को अपनी दो बेटियों से मिली। यह मिलन हैदराबाद पुलिस (दक्षिण क्षेत्र) के डीसीपी सत्यनारायण और हैदराबाद की कम्युनिटी पुलिसिंग के जरिए संभव हो पाया।

हैदराबाद के संतोष नगर की रहने वाली नाजिया बेगम का निकाह पुराने शहर में काजी के दफ्तर में संयुक्त अरब अमीरात के रहने वाले राशिद ईद ओबैद रिफक मासमारी से 1981 में हुआ था।

पुलिस की विज्ञप्ति के अनुसार, शादी के बाद अपने पति के साथ संयुक्त अरब अमीरात के फुजैरा सूबे में चार साल रहने के दौरान नाजिया को दो बेटियां आयशा राशिद ईद ओबैद उर्फ कनू राशिद और फातिमा राशिद ईद ओबैद हुईं।

बहरहाल, राशिद ने नाजिया को तलाक दे दिया जिसके बाद वह अपनी बेटियों के बगैर भारत वापस लौट आई और अब 28 साल बाद आयशा और फातिमा इसी साल जनवरी में अपनी मां को ढूंढती हुईं हैदराबाद आई थीं जहां उन्होंने सत्यनारायण से मदद के लिए सम्पर्क किया। जिसे अंतत: पुलिस ने ढूंढ निकाला।

Related Articles

Back to top button