
एक विधवा ने अपने देवर पर संगीन आरोप लगाए हैं। बताया कि रात को वह जबरदस्ती घर में घुसकर छेड़छाड़ करता है। एक रात का जिक्र भी किया।

महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए । लोगों को अपनी ओर आते देख आरोपी देवर फरार हो गया। महिला का आरोप है कि उसने देवर की हरकतों की शिकायत लक्सर कोतवाली पुलिस से की थी।
लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। महिला ने एसडीएम लक्सर से मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। एसडीएम लक्सर ने कोतवाली पुलिस को मामले में तत्काल जांच कर कारवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।