विधानमंडल के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे राज्यपाल रामनाथ कोविंद
पटना. बिहार बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद शुक्रवार को बिहार विधानमंडल में पहला अभिभाषण देंगे. राज्यपाल विधानमंडल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. 16वीं विधानसभा की पहली बैठक राज्यपाल के संबोधन से शुरू होगी.
दिन के साढे ग्यारह बजे होने वाले भाषण से पहले विधानसभा पहुंचने पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. इससे पहले सदन के नए स्पीकर विजय कुमार चौधरी 11 बजे बैठक की शुरुआत करेंगे.
विधानसभा के साथ-साथ विधान परिषद का भी शुक्रवार से ही सत्रारंभ होगा. राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान उनके दाएं स्पीकर और बाएं सभापति के बैठने की व्यवस्था होगी. इससे पहले दोनों सदनों में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बैठने की सीटें निर्धारित कर दी गई है.
मुख्य विपक्षी दल भाजपा सदस्यों के बैठने की सीटों में अगली पंक्ति में नेता विरोधी दल के बाद नंदकिशोर यादव के साथ अन्य वरिष्ठ नेताओं की सीटें निर्धारित हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को हम सेक्युलर का एकमात्र सदस्य होने के बावजूद अगली पंक्ति में सीट मिली है.