विधानसभा में 11 जुलाई को दोपहर में पेश किया जाएगा यूपी का वार्षिक बजट
-बजट सत्र 11 से 28 जुलाई तक चलेगा
लखनऊ। विधानसभा और विधान परिषद का बजट सत्र 11 जुलाई से प्रारम्भ होगा। यह सत्र 28 जुलाई तक चलेगा। इस बजट सत्र में लगभग बारह उपनिवेषन होंगे। इसी दौरान उत्तर प्रदेश वित्त विधेयक 2017 पारित कराया जाएगा इसके साथ साथ विभागीय बजट मांगे भी पारित की जाएगी। इसके पहले उत्तर प्रदेश विधान सभा और विधान परिषद् का प्रथम सत्र 15 मई से प्रारम्भ होकर 19 मई तक चला था। इस दौरान जीएसटी विधेयक दोनों सदनों में पारित हुआ इसके अलावा राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव दोनों सदनों में पारित हो गया। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित हो गयी थी। विधानसभा चुनाव को देखते हुए पिछली सरकार के समय जुलाई तक का अनुपूरक बजट पारित कराया गया था। वर्तमान सरकार को वर्ष 2017-18 का वार्षिक बजट 28जुलाई तक पारित कराना है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आय व्यय का वार्षिक बजट 11जुलाई को दोपहर 12.20बजे पेश किया जाएगा। इसके बीच विभागीय बजट मांगे पारित करायी जाएगी और उसके बाद वित्त विधेयक 2017 पारित कराया जाएगा।