विपक्षी गठबंधन पर मोदी का जोरदार हमला, कहा— सपा-रालोद-बसपा ‘सराब’ कहा- सेहत के लिए हानिकारक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘विरोधी दल मुझसे सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं। मैं देशवासियों से पूछना चाहता हूं कि हमें सबूत चाहिए या सपूत। मेरे देश के सपूत ही मेरे देश के सबसे बड़े सबूत हैं, जो सबूत मांगते हैं, वो सपूत को ललकारते हैं।
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों में घमासान छिड़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ से भारतीय जनता पार्टी के चुनावी अभियान का दमदार आगाज़ किया। सिवाया टोल प्लाजा के पास स्थित मैदान में रैली करते हुए प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पहले चुनावी भाषण में पीएम मोदी के निशाने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती और राष्ट्रीय लोकदल रहे। पीएम मोदी ने कहा कि सपा का ‘स’, रालोद का ‘रा’ और बसपा का ‘ब’ से बचें, क्योंकि ये सेहत के लिए हानिकारक है, अपने संबोधन की शुरुआत में मोदी ने कहा, 2019 का चुनाव प्रचार मेरठ से शुरू करने की एक वजह है कि 1857 में स्वतंत्रता आंदोलन में मेरठ से ही आजादी का बिगुल फूंका गया था। मोदी ने कहा, इस देश ने सिर्फ नारे लगाने वाली बहुत सरकारें देखी हैं, लेकिन पहली बार ऐसी निर्णायक सरकार भी देख रहा है, जो अपने संकल्प को सिद्ध करना जानती है। हमारा विजन एक ऐसे नए भारत का है, जो अपने गौरवशाली अतीत के अनुरूप ही वैभवशाली होगा। एक ऐसा नया भारत जिसकी नई पहचान होगी, जहां सुरक्षा, समृद्धि और सम्मान के संस्कार होंगे। उन्होंने कहा, आज एक तरफ नए भारत के संस्कार हैं, तो दूसरी तरफ वंशवाद और भ्रष्टाचार का विस्तार है। एक तरफ दमदार चौकीदार है, तो दूसरी तरफ दागदारों की भरमार है, आज एक तरफ विकास का ठोस आधार है, दूसरी तरफ न नीति है, न विचार है, न ही नीयत है। आज एक तरह नए भारत के संस्कार हैं और दूसरी तरह वंशवाद का बोलबाला है।सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘जमीन हो, आसमान हो या फिर अंतरिक्ष, सर्जिकल स्ट्राइक का साहस आपके इसी चौकीदार की सरकार ने करके दिखाया है। मोदी ने कहा, ‘आज स्थिति ये है कि कुछ दिन पहले जो चौकीदार को चुनौती देते फिरते थे वो आज रोते फिरते हैं। मोदी ने पाकिस्तान को घर में घुसकर क्यों मारा, आतंकियों के अड्डे नष्ट क्यों किए, इन बातों पर रो रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘विरोधी दल मुझसे सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं। मैं देशवासियों से पूछना चाहता हूं कि हमें सबूत चाहिए या सपूत। मेरे देश के सपूत ही मेरे देश के सबसे बड़े सबूत हैं, जो सबूत मांगते हैं, वो सपूत को ललकारते हैं। उन्होंने महागठबंधन पर तंज किया, ‘सारे महामिलावटी लोग, कौन पाकिस्तान में ज्यादा पॉपुलर होगा इस प्रतिस्पर्धा में लगे हैं। वहां की मीडिया में छाए हुए हैं, आपको तय करना है कि आपको हिंदुस्तान के हीरो चाहिए या पाकिस्तान के?