विमान प्रतिबंधित क्षेत्र में नहीं उड़ रहा था : मलेशिया
कुआलालंपुर । मलेशिया के परिवहन मंत्री लिओव टिओंग लाई ने यहां शनिवार को कहा कि मलेशिया एयरलाइंस का दुर्घटनाग्रस्त विमान एमएच17 अंतर्राष्ट्रीय विमानन प्राधिकृतों द्वारा तय और यूरोकंट्रोल द्वारा मंजूर अन्य एयरलाइनों के उड़ान रास्ते का ही अनुसरण कर रहा था। एक संवाददाता सम्मेलन में मंत्री ने कहा ‘‘विमान एक तय ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था और स्थानीय हवाई यातायात नियंत्रक के हिसाब से सुरक्षित था। विमान ने कभी भी प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया।’’ समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक उन्होंने सभी पक्षों से दुर्घटनास्थल की अक्षुण्णता बरकरार रखने और जांच शुरू करने देने की अपील की। अधिकारी ने कहा ‘‘दुर्घटनास्थल पर छेड़छाड़ जांच में अपने आप हस्तक्षेप माना जाता है। आखिर एमएच17 के साथ हुआ क्या था इस तथ्य का पता लगाने से रोकने की कोई भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।’’ मलेशिया एअरलाइंस का विमान एमएच17 एक बोईंग 777 विमान था जिसे यूक्रेन के पूर्वी हिस्से दोनेत्सक में मार गिराया गया। उस समय विमान एम्सटर्डम से कुआलालंपुर की उड़ान पर था और विमान में चालक दल 15 सदस्यों सहित 298 लोग सवार थे।