National News - राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

विराट और अनुष्का की पर्सनल जिंदगी पर युवराज की रिक्वेस्ट

virat_anuनई दिल्ली: अनुष्का और विराट को लेकर सोशल मीडिया पर हो रहे लगातार कमेंट पर युवराज सिंह ने आलोचकों को जमकर फटकारा। युवराज सिंह ने आज ट्विट कर अपने फैंस से विराट और अनुष्का को लेकर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करने की गुजारिश की है, युवी ने लिखा कि, ‘जो लोग सच्चे क्रिकेट फैन है जो हमारी हार और जीत में हमेशा मेरे साथ हैं, मैं चाहूंगा कि वो लोग कृपया विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की व्यक्तिगत जिंदगी का सम्मान करें’ विश्वकप सेमीफाइनल में भारत से अब तक देश के लोग निराश हैं, कुछ लोग इस हार के पीछे विराट कोहली के सस्ते में आउट होने को जिम्मेदार मान रहे हैं। ट्विटर पर क्रिकेट प्रशंसकों ने विराट की खराब पारी के लिए अनकी लेडी लव अनुष्का को लेकर कई जोक लिखे, सिडनी के मैदान में अनुष्का की मौजूदगी से नाराज लोगों ने तो विराट के साथ-साथ अनुष्का शर्मा के पोस्टर भी जलाए। इसके बाद जब भारतीय टीम स्वदेश लौटी तो विराट के साथ हाथों में हाथ डाले अनुष्का शर्मा भी एयरपोर्ट पर नजर आईं। आपको बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी विराट और अनुष्का के पक्ष में बयान दे चुके हैं।

Related Articles

Back to top button