विराट की टीम में हार से हाहाकार, गेंदबाजी देख कोच ने भी पीटा अपना सिर!
कहते हैं मैच जीतने के लिए विकेट निकालने होते हैं और विकेट निकालने के लिए गेंदबाजी अच्छी करनी होती है. लेकिन, विराट की कमान वाली बैंगलोर की टीम की गेंदबाजी ही उसके लिए जी का जंजाल बन गई है. हर मैच के साथ वो अपनी इस परेशानी से जूझती दिख रही है, जिससे कप्तान, कोच और टीम का थिंक टैंक हताश है.
विटोरी ने कहा, ” गेंदबाजों के घटिया प्रदर्शन से बल्लेबाजों पर बोझ बढ़ा. हमारा बॉलिंग अटैक हमारी सभी परेशानी की जड़ है. गेंदबाजों के ऐसे प्रदर्शन से हम सब हताश हैं. ” हार के बाद बल्लेबाजों पर बरसने वाले विराट कोहली भी कोच डैनियल विटोरी के इस बात से सहमत हैं कि सारा बिगाड़ा खेल गेंदबाजी का ही है.
अच्छी शुरुआत के बाद भी बेबस गेंदबाजी
मुंबई के खिलाफ बैंगलोर के कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उमेश ने शुरुआती 2 गेंदों पर मुंबई को 2 झटके दिए तो विराट का पहले गेंदबाजी का फैसला रंग जमाता दिखा. लेकिन, देखते-देखते सारा किस्सा ही पलट गया. डेथ ओवर्स में बैंगलोर के गेंदबाज मुंबई के महारथी बल्लेबाजों पर लगाम नहीं लगा सके और मुकाबला हार गए.
बैंगलोर के कोच डैनियल विटोरी ने हाथ आए जीत के मौके को गंवाने के पीछे बॉलिंग स्ट्रेटजी में स्पिन का बड़ा रोल माना है. विटोरी के मुताबिक, “मुंबई के स्पिनर्स क्रुणाल और मयंक अटैकिंग गेंदबाजी कर रहे थे जिस वजह से वो सफल रहे. वहीं, हमारे स्पिनर्स रोहित और लुईस की विस्फोटक बल्लेबाजी के आगे डिफेंसिव थे. “