विशुन राॅय के घर छापा एवं काॅलेज को किया सील
एजेंसी/ पटना : बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रावीण्यता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लेकर फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद वैशाली के विशुन राॅय काॅलेज को सील कर दिया गया। इस मामले की जांच हेतु तैयार किए गए एसआईटी के दल ने महाविद्यालय के प्राचार्य बच्चा राय के घर और महाविद्यालय में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान बच्चा राय के घर से महाविद्यालय के दस्तावेज बरामद हुए हैं।
बच्चा राय भी फरार थे। उन्हें महाविद्यालय में तलाशा गया तो वे वहां पर नहीं मिले। आर्ट्स की टाॅपर रूबी राय और विज्ञान की प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाने वाले सौरभ इस महाविद्यालय के विद्यार्थी थे।
इस दौरान जब दुबारा परीक्षा का आयोजन हुआ तो रूबी राय परीक्षा में शामिल नहीं हुई। इस दौरान सौरभ को अनुत्तीर्ण कर दिया गया। इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य बच्चा राय को कई तरह के गंभीर सवालों का सामना करना पड़ा।